Delhi : मंत्री कैलाश गहलोत ने किया छठ घाटों का किया दौरा, कहा- किसी भी श्रद्धालु को नहीं होगी दिक्कत…

राजधानी दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कई छठ स्थल के दर्शन किए और कहा कि इस बार किसी को भी छठ पर्व पर दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा।

कैलाश गहलोत ने दिल्ली के छतरपुर और आया नगर के घाटों का निरीक्षण किया और इस दौरान गहलोत ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार घाटों पर छठ की तैयारियों की निगरानी कर रही है, जिससे श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो। त्योहार की शुरुआत यमुना के साथ-साथ शहर भर में अन्य जल स्रोत और तालाबों के साथ दिल्ली सरकार द्वारा तैयार किए गए लगभघ 1,100 स्थानों पर छठ पूजा होगी।

वहीं छठ पूजा पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने शुक्रवार को राजधानी में छठ के अवसर पर 30 अक्टूबर को ड्राई डे की घोषणा की है।