Delhi Unlock: बाजारों में लौटी रौनक, जानिए क्या खुला क्या हैं बंद ?

राजधानी दिल्ली के बाजारों में एक बार फिर से रौनक लौट गई है, बता दें शुक्रवार को दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल की अध्यक्षता में दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक हुई। इस मीटिंग में सीएम अरविंद केजरीवाल भी मौजूद थे। वहीं बैठक में राजधानी में नाइट कर्फ्यू के समय में बदलाव के साथ-साथ कई मुद्दों पर चर्चा हुई।

दिल्ली सरकार ने नाइट कर्फ्यू के समय को 10 बजे से लेकर सुबह 5 बजे की जगह पर रात 11 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक जारी कर दिया है।

इसी के साथ राजधानी में आज से स्कूल और कॉलेज को भी खोल दिया गया है। लेकिन दिल्ली में स्थित Delhi University को अब भी बंद रखने के आदेश दिए गए हैं। जिसको लेकर दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों में आक्रोश है और उन्होनें दिल्ली विश्वविद्यालय के कैंपस के गेट पर धरना देने का ऐलान भी किया है।

वहीं दिल्ली में दफ्तरों को भी पूरी क्षमता के साथ चलाने की अनुमति मिल गई है।

बता दें कि कोरोना के नए वैरिएंट OMICORN के बढ़ते मामलें और कोरोना की तीसरी लहर के कारण राजधानी में कई पाबंदियां लगाई गई थी, लेकिन मामलों में एक बार फिर कमी आने से राजधानी पहले की तरह सामान्य होती नजर आ रही है।

इसी के साथ सिनेमा थिएटर को अब भी 50 प्रतिशत क्षमता के साथ चलाने की अनुमति दी गई है। और 14 फरवरी से नर्सरी के लिए छात्रों के स्कूलों को खोल दिया जाएगा।