Delhi Unlock: दिल्ली में फिर से खुलेंगे जिम और स्कूल, नाईट कर्फ्यू के समय में बदलाव…

इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, कि  दिल्ली DDMA  की मीटिंग में जिम, स्कूल, कॉलेज और कोचिंग इंस्टीट्यूट खुलने पर पर सहमति बन गयी है।

बता दें शुक्रवार को दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल की अध्यक्षता में दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक हुई। इस मीटिंग में सीएम अरविंद केजरीवाल भी मौजूद थे। 

Delhi Cm Arvind Kejriwal

DDMA की बैठक में दिल्ली में नाईट कर्फ्यू नहीं हटाया गया है हालांकि समय रात 10 बजे से बढ़ाकर 11 बजे कर दिया गया है। जिससे दिल्ली में अब रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक ही नाइट कर्फ्यू होगा।

राजधानी में स्कूल चरणबद्ध तरीके से ही खुलेंगे, जिसमें 7 फरवरी से कक्षा 9वीं और 12वीं के स्कूल खुलेंगे। और जिन शिक्षकों ने अभी तक टीका नहीं लगवाया है, उन्हें स्कूल आने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

वहीं राजधानी में सभी दफ्तरों को पूरी क्षमता के साथ संचालन के आदेश दे दिए गए हैं। और राजधानी में 14 फरवरी से नर्सरी से लेकर 8वीं कक्षा के लिए भी स्कूल खोल दिए जाएंगे।