Delhi Traffic Police कसेगी शिकंजा, सीटबैल्ट और हैलमेट ना लगाने वालों के कैमरे की मदद से होंगे चलान

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस अब और सख्ती बरतने जा रही है, लोगों की सुरक्षा को देखते हुए बनाए गए नियमों की अनदेखी करने वालों के ऊपर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस अब शिकंजा कसने वाली है और नियमों की अवपालना करने वालों के खिलाफ अब दिल्ली ट्रैफिक पुलिस कैमरे के माध्यम से जांच करेगी और घर पर चलान भेजेगी।

जैसे की अगर आप दिल्ली के सड़कों पर बिना हैलमेट और गाड़ी में सीट बेल्ट लगाए घूमते हैं तो दिल्ली पुलिस कैमरे की सहायता से अब आपके घर चलान भेजने का काम करने वाली है। बता दें कि इसकी सहायता से अब ऐसे लोगों पर भी शिकंजा कसने पर कामयाबी हासिल होगी जो ट्रैफिक पुलिस को देखकर हैलमेट तो लगा लेते हैं लेकिन थोड़ी दूर बाद वह फिर उसे अपने हाथों या फिर हैंडल पर लटका देते हैं।