हरियाणा की BS-IV बसों की दिल्ली में “NO Entry ,हरियाणा सरकार की Delhi Government से ये अपील..

हरियाणा से दिल्ली बस में सफर करने वालो को 1 अक्टूबर से दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है, क्योंकि दिल्ली सरकार ने हरियाणा की बीएस फोर मानक की बसों के दिल्ली में प्रवेश पर रोक लगा दी है।

दिल्ली सरकार की ओर से हरियाणा सरकार को एक पत्र भेजा गया जिसमें दिल्ली सरकार ने हरियाणा की बीएस-फोर बसों के एंट्री पर रोक लगा दी है। जिस पर हरियाणा सरकार ने दिल्ली सरकार से 31 मार्च तक का समय मांगा है, लेकिन दिल्ली सरकार की ओर से इस पर कोई जवाब नहीं दिया गया है।

दिल्ली सरकार की इस फैसले के बाद हरियाणा से दिल्ली आने वाले हजारों यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा, आंकड़ो की बात करें तो हरियाणा से करीब 905 बसें रोजाना सफर करती है जिनमें 50 हजार से भी ज्यादा यात्री सफर करते हैं। इसीलिए ऐसे में अगर दिल्ली से हरियाणा आने वाली बसों पर रोक लग गई तो कई यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है ।