जानिए, कैसे हुआ Shraddha Murder Mystery  का खुलाशा, लाश को कहां और कैसे लगाया ठिकाने, क्या थी हत्या की वजह ?

राजधानी दिल्ली से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, मामला मुबंई से भाग कर आए और दिल्ली में लिव-इन में रह रहे प्रेमी जोड़े से जुड़ा है। जहां सनकी आफताब ने अपनी प्रेमिका श्रद्धा से परेशान आकर उसे मौत के घाट उतार दिया।

दर्दनाक मौत के बाद लाश को ऐसे लगाया ठिकाने

करीब 6 महीने पहले आफताब ने श्रद्धा को बेरहमी से मार दिया और उसके बाद लाश को ठिकाने लगाने के लिए एक आरी, एक 30 लीटर का फ्रिज, और अगरबत्तियां खरीदी। उसके बाद आरी से शरीर के कई टुकड़े किए और उसे दिल्ली में स्थित मेहरौली के जंगलों में फेंकना शुरु कर दिया। बता दें कि आफताब ने शरीर के करीब 35 टुकड़े किए और तीन से चार हिस्सों को रोजाना रात में जंगलों में जगह लगाया करता था।

30 लीटर का फ्रिज और अगरबत्तियों का खेल


आफताब ने श्रद्धा के शरीर के हिस्सों को जगह लगाने के लिए पहले 30 लीटर का फ्रिज खरीदा जिसमें उसने श्रद्धा की बॉडी को रखा, और घर में अगरबत्तियां जलाने लगा जिससे लाश की बदबू भी ना आए और उस पर किसी को शक ना हो।

पिता को सताई बेटी की चिंता


श्रद्धा और अफताब मुबंई में एक कॉल सेंटर में जॉब के दौरान मिले, जहां उनके बीच काफी अच्छी दोस्ती हो गई और धीरे-धीरे वह प्यार में तबदील हो गया, जिसके बाद श्रद्धा के घर में मालूम चल गया और माता-पिता की ओर से विरोध किए जाने के बाद दोनों दिल्ली भाग आए और महरौली में रहना शुरु कर दिया। पिता सोशल मीडिया के माध्यम से बेटी की जानकारी लेते रहते थे, लेकिन कई दिनों से सोशल मीडिया पर किसी भी तरह का अपडेट ना होने के कारण पिता चितिंत होने लगे।

दिल्ली आए श्रद्धा के पिता

बेटी की किसी भी तरह की जानकारी ना मिल पाने के बाद पिता के दिल में डर बैठ गया, जिसके बाद पिता ने दिल्ली पहुंचकर बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने मामले की गहनता से जांच की और आरोपी अफताब को पकड़ लिया है ।पूछताछ में अफताब ने कहा कि उसने श्रद्धा से परेशान होकर उसकी हत्या कर दी।

आपस में होती रहती थी लड़ाई


श्रद्धा और आफताब के बीच आय दिन लड़ाई होती रहती थी, और दोनों ही आपा खो बैठते थे वहीं अफताब ने यह भी बताया कि उसके श्रद्धा के साथ-साथ दूसरे और भी लड़कियों से रिश्ते थे,जिसके बारे में श्रद्धा को शक होने लगा था और वह शादी करने की जिद्द करने लगी थी।जिस से तंग आकर आफताब ने श्रद्धा को मौत के घाट उतार दिया।

वहीं मामले में दिल्ली पुलिस ने आफताब को पकड़ लिया और 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। इसी के साथ मई में हुई हत्या का नवंबर में दिल्ला पुलिस ने गुत्थी सुलझा दी है और अब तक शव के 12 टुकड़े भी बरामद कर लिए गए हैं।