दिल्ली की वायु गुणवत्ता आज भी ‘बहुत खराब’ श्रेणी में, न्यूनतम तापमान 12.6 डिग्री सेल्सियस

delhi aqi

दिल्ली की वायु गुणवत्ता आज भी ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रही। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, राजधानी में समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) शनिवार सुबह 9 बजे 311 दर्ज किया गया।

वहीं, एक्यूआई 37 निगरानी स्टेशनों में से 27 में ‘बहुत खराब’ दर्ज किया गया। एक्यूआई जहांगीरपुरी में 351, नेहरू नगर में 347, श्री अरबिंदो मार्ग में 339, आरके पुरम में 335 और बवाना में 334 दर्ज किया गया।

उधर, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली में न्यूनतम तापमान मौसम के औसत से एक डिग्री कम 12.6 डिग्री दर्ज किया गया।

विभाग ने कहा कि सुबह साढ़े आठ बजे वायु में सापेक्षिक आर्द्रता 76 फीसदी दर्ज की गई। मौसम विभाग ने अनुमान जताया कि अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहेगा और दिन के समय आसमान साफ रहेगा।