आज सुबह फिर धुंध की गहरी चादर में लिपटी राजधानी, वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में, AQI 300 पार

delhi air quality

दिल्ली के कुछ हिस्सों में धुंध की परत के साथ बीते कुछ दिनों में मामूली सुधार के बाद दिल्ली की वायु गुणवत्ता आज फिर से ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई।

वहीं, भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार शुक्रवार को राजधानी में न्यूनतम तापमान 14.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सामान्य से एक पायदान ऊपर है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) सुबह नौ बजे 331 रहा।

उधर, मौसम विभाग ने अनुमान जताया कि अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहेगा। दिन के समय आसमान साफ रहेगा।