दिल्ली पुलिस के Special CP, क्राइम ने की प्रेस कांफ्रेंस, कहा- ‘गैंगस्टर्स अपने गिरोह में 15-20 साल के बच्चे भर्ती करते थे

दिल्ली पुलिस ने गैंगस्टर्स के ऊपर बड़ी कार्रवाई की है। दिल्ली पुलिस ने जबरन वसूली करने और उद्योगपतियों को डराने धमकाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस कार्रवाई के बाद दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी क्राइम ने आज प्रेस कांफ्रेंस की है। स्पेशल सीपी (क्राइम) रवींद्र सिंह यादव ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि “क्राइम ब्रांच ने पिछले कुछ दिनों में इंटरनेशनल क्राइम सिंडिकेट गोल्डी बराड़-लॉरेंस बिश्नोई-संपत नेहरा-नरेश शेट्टी गैंग के 3 अंतर्राष्ट्रीय जबरन वसूली मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। तीनों मॉड्यूल अलग-अलग जगह चल रहे थे, तीनों का आपस में कोई संबंध नहीं है, तीनों के अंतर्राष्ट्रीय हैंडलर भी अलग-अलग हैं। ये उद्योगपतियों को निशाना बनाते थे और उनसे पैसे की मांग करते थे। उन्हें डराने के लिए ये शूटर भी भर्ती करते थे जो हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान के देहात इलाकों से 15-20 साल के बच्चे होते थे।