Delhi Police ने अवैध आतिशबाजी बरामद करते हुए 2 लोगों को किया गिरफ्तार

अक्टूबर का महीना और हिंदू त्यौहारों की भीड़, वहीं त्योहारों में महत्वपूर्ण त्योहार भी इसी महीने में शामिल, ऐसे में दीपावली आने में ज्यादा समय बचा नहीं, जिस वजह से दीपावली की तैयारिया शुरु हो गई है और इसको लेकर विक्रेताओं ने भी इसकी तैयारियां शुरु कर दी, बाजारों में भी रौनक देखने को मिलने लगी है। ऐसे में वातावरण को प्रदूषित करने वाले बम भी बाजारों में दिखने लगे हैं।

वहीं सोमवार को राजधानी दिल्ली में क्राइम ब्रांच ने 2,625 किलोग्राम अवैध आतिशबाजी बरामद करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मुकुल जैन (24) और तुषार जैन (19) है। उन्हें मंडोली औद्योगिक क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। शाहदरा निवासी मुकुल साल 2018 से आतिशबाजी खरीदने-बेचने का व्यापार कर रहा है जबकि तुषार 2020 से उसके साथ 12,000 रुपये महीने के वेतन पर काम कर रहा है।

बता दें कि दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (DPCC) ने दिल्ली में एक जनवरी 2013 तक सभी प्रकार की आतिशबाजी के निर्माण, भंडारण, बेचने, ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से लाने-ले जाने और उसका उपयोग करने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है।