Delhi Police : साल के शुरुआती 10 दिनों में दिल्ली पुलिस के 1000 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव

कोरोना महामारी का असर सभी पर देखने को मिल रहा है, धीरे-धीरे इसके गिरफ्त में सभी आते जा रहे हैं, वहीं दिल्ली मे नाइट कर्फ्यू और वीकेंड कर्फ्यू भी लागू है, लेकिन इस बीच इमरजेंसी सेवाएं चालू हैं,जिसमें दिल्ली पुलिस के कर्मचारी लगातार कार्यरत है,  इसी बीच दिल्ली वालों के लिए एक डराने वाली खबर सामने आयी हैं, बता दें दिल्ली साल 2022 के 10 दिन बीतें हैं और इन दस दिनों के बीच में दिल्ली पुलिस के एक हजार पुलिस कर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

वहीं दिल्ली पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी और एडिशनल कमिश्नर चिन्मय बिस्वाल भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

बता दें कि वीकेंड कर्फ्यू और नाइट कर्फ्यू के दौरान भी दिल्ली पुलिस लगातार लोगों की सेवाओं में कार्यरत थे वहीं अब 1000 जवानों के संक्रमित पाए जाने के बाद दिल्ली पुलिस के हजारों जवान होम आइसोलेशन में हैं।