दिल्ली: PM मोदी इंटरनेशनल म्यूज़ियम एक्सपो 2023 के उद्घाटन कार्यक्रम में हुए शामिल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दिल्ली स्तिथ प्रगति मैदान में इंटरनेशनल म्यूज़ियम एक्सपो 2023 के कार्यक्रम में शामिल हुए। प्रधानमंत्री मोदी ने यहां लकड़ी से बनी डांसिंग गर्ल का उद्घाटन और ग्राफिक नोवेल – संग्रहालय में एक दिन, भारतीय संग्रहालयों की निर्देशिकाओं, आकर्षण पथ के चित्र और संग्रहालय कार्ड का विमोचन किया साथ ही उन्होंने नई दिल्ली के प्रोग्रेस ग्राउंड में इंटरनेशनल म्यूजियम एक्सपो का अवलोकन किया।

उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने यहां जनता को संबोधित भी किया। अपने संबोधन के दौरान कहा कि ‘आज का ये अवसर इसलिए भी खास है क्योंकि भारत अपनी आजादी के 75 साल पूरे होने के उप लक्ष्य में अमृत महोत्सव मना रहा है। अंतरराष्ट्रीय विज्ञान एक्पो में भी इतिहास के अलग-अलग अध्याय आधुनिक तकनीक से जुझड़कर जीवंत हो रहे हैं’। उन्होंने कहा कि ‘अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय एक्सपो 2023 संग्रहालयों के आसपास समग्र बातचीत शुरू करने के लिए सभी हितधारकों को एक साथ लाएगा।’ इस दौरान उनके साथ केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और जी. किशन रेड्डी भी मौजूद रहे।