Delhi Omicron Cases : दिल्ली में ओमिक्रॉन के 4 नए मामले, कुल मरीजो की संख्या 2 से 6 हुई…

Omicron In Delhi

भारत की राजधानी दिल्ली में कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन अपने पैर पसारे जा रहा है, आज दिल्ली में ओमिक्रॉन के 4 और नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद राजधानी में ओमिक्रॉन से संक्रमितों की कुल संख्या 6 हो गई है।

दिल्ली में कोरोना के 30 नए मामले

बता दें कि दिल्ली में पिछले 2 घंटे में कोरोना के कुल 30 नए मामले सामने आए, और कोरोना से किसी भी व्यक्ति ने अपनी जान नहीं गंवाई। जिससे पता तो चलता हैं कि कोरोना वायरस का कहर राजधानी दिल्ली में थमा जरुर हैं पर कहीं ना कहीं कोरोना का नया वैरिएंट दिल्लीवासियों के लिए कठिनाई खड़ी कर सकता है, क्योंकि कोरोना की दूसरी लहर का असर राजधानी दिल्ली में देखा गया था ।

लॉकडाउन पर CM केजरीवाल का बयान  

सीएम अरविंद केजरीवाल से सोमवार को जब लॉकडाउन को लेकर सवाल किए तो केजरीवाल ने कहा कि हम ओमिक्रॉन से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है। अगर जरुरत पड़ती है तो हम प्रतिबंध ज़रुर लगाएंगे। इसी के साथ केजरीवाल ने कहा फिलहाल दिल्ली में किसी तरह के कोई भी प्रतिबंध लगाने की जरुरत नहीं है।