दिल्ली : दिहाड़ी मजदूरों के लिए राहत की खबर, निर्माण कार्य पर लगी रोक हटाई, जानिए किन चीजों पर अब भी है रोक….

खबर दिल्ली से हैं जहां परिवहन मंत्री गोपाल राय ने वर्क फ्रॉम होम के निर्देशों में संशोधन किया और प्रदूषण के कारण बंद हुए सभी सरकारी स्कूलों को एक बार फिर से चालू करने का आदेश जारी किया है। इसी के साथ राजधानी में आधी क्षमता के साथ चलाए जा रहे सरकारी दफ्तरों को भी पूरी क्षमता के साथ चलाए जाने का आदेश जारी किया है।

पर्यायवरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि पिछले दो दिनों से दिल्ली के अंदर प्रदूषण में तेजी के साथ सुधार देखा जा रहा है, और दिल्ली में लगे पेज 4 प्रतिबंधों को हटाया जा रहा है और साथ ही ट्रकों के प्रवेश पर लगी रोक भी हटा दी गई है।

इसी के साथ दिहाड़ी मजदूरों की दिक्कतों और परेशानियों को समझते हुए दिल्ली सरकार ने हाईवे, सड़क, फ्लाईओवर, ओवरब्रिज, पाइपलाइन से संबंधित निर्माण कार्य पर लगी रोक भी हटाई गई है और कार्यालयों को भी पूरी क्षमता के साथ से काम करने का आदेश जारी किया है।