Delhi News : लॉकडाउन को लेकर दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल का जवाब,स्कूलों को खोलने पर भी दिया बयान…

Delhi

दिल्लीवासियों के लिए आज सीएम अरविंद केजरीवाल ने जनवरी से योगशाला खोलने की घोषणा कर दी है। इसी के साथ सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक फोन नम्बर भी दिया है। जिसमें अगर आप 25 लोग एक साथ हैं तो आप उस नम्बर पर कॉल लगा कर दिल्ली में कहीं भी एक योग शिक्षक पाकर योग कर सकते हैं।

‘दिल्ली में प्रतिबंध लगाने की कोई जरुरत नहीं’

वहीं जब सीएम अरविंद केजरीवाल से कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर सवाल किए गए तो केजरीवाल ने कहा कि हम ओमिक्रॉन से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है। अगर जरुरत पड़ती है तो हम प्रतिबंध ज़रुर लगाएंगे। इसी के साथ केजरीवाल ने कहा फिलहाल दिल्ली में किसी तरह के कोई भी प्रतिबंध लगाने की जरुरत नहीं है।

‘शीतकालीन छुट्टियों के बाद लिया जाएगा स्कूल खोलने का फैसला’
वहीं प्रदूषण के कारण बंद चल रहे स्कूलों के खोले जाने पर जब सीएम अरविंद केजरीवाल से स्कूल खोलने के फैसले पर सवाल किया गया तो उन्होने कहा स्कूलों को खोलने का फैसला शीतकालीन छुट्टी खत्म होने के बाद ही लिया जाएगा।