Delhi-NCR: तेज हवाओं के साथ हुई झमाझम बारिश, तापमान में आई गिरावट

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत एनसीआर में तेज हवा के साथ बारिश के बाद मौसम सुहावना हो गया है। देर रात से कई इलाकों में बारिश होने से जलभराव की स्थिती बन गई लेकिन बारिश होने से लोगों को झुलसा देने वाली गर्मी से काफी राहत मिली है।

बता दें कि, शनिवार सुबह से ही शुरू हुई बारिश के कारण उन लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा जिन्हें दफ्तर या दूसरी जगहों पर जाना था। आंधी-बारिश और घने बादलों के कारण सड़कों पर विजिबिलिटी भी कम देखने को मिली, जिससे हवाई उड़ाने भी प्रभावित हुई।

आपको बता दें कि, बीते कुछ दिनों से दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में पारा पैतालीस डिग्री के पार तक पहुंच गया था लेकिन आज हुई बारिश के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।

वहीं, मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों तक रुक-रुक कर बारिश और बादल बने रहने की संभावना है।