आज से Delhi-Mumbai Expressway लोगों को समर्पित, वीडियो रील बनाने वालों की खैर नहीं

आज से Delhi-Mumbai Expressway लोगों के लिए खुल रहा है। आज सुबह 8 बजे से दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर गाड़ियों की आवाजाही शुरू हो जाएगी। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने एक्सप्रेसवे का निरिक्षण करने के बाद लोगों को समर्पित कर दिया है साथ ही एक्सप्रेसवे पर टोल की दरें तय करने के बाद टोल वसूलने के भी निर्देश दिए हैं। साथ ही इस एक्सप्रेसवे पर वीडियो रील बनाने वालों की सूचना पुलिस को देना के लिए कहा गया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था लोकार्पण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे का राजस्थान से किया था लोकार्पण। बता दें कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे तमाम सुविधाओं से लेस है। इस एक्सप्रेसवे पर रेस्ट प्लेस, रेस्तरां, पेट्रोल पंप, हर 5 किलोमीटर पर आपातकालीन समय में पुलिस या NHAI के अधिकारियों से बात करने के लिए टेलीफोन बूथ आदि सुविधाएं शामिल है।

जंगली जानवरों के लिए फुटओवर ब्रिज

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे देश का पहला ऐसा एक्सप्रेसवे होगा जिसपर जंगली जानवरों को सड़क पार करने के लिए फुटओवर ब्रिज बनाया गया है जिससे की किसी भी सड़क हादसे से बचा जा सके। यह एक्सप्रेसवे राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात के कई रिज क्षेत्रों से होकर गुजरेगा।