Delhi Metro में 26 January को ले सकेंगे फ्री यात्रा का मजा…जानिए क्या है पूरी खबर…

गणतंत्र दिवस में अब केवल 2 दिन शेष बचे हैं, लेकिन इसको लेकर तैयारियां काफी पहले से शुरु हो गई है, राजधानी में सुरक्षा को लेकर अलर्ट इलाकों में पुलिस की तैनाती भी बढ़ा दी गई है ।

वहीं राजधानी में दिल्ली मेट्रो पर भी सुरक्षा तैनाती बढ़ा दी गई है, सभी मेट्रो स्टेशनों पर सुरक्षा कर्मियों द्वारा लोगों की जांच की जा रही है। वहीं अब हमने जब बात दिल्ली मेट्रो की छेड़ ही दी है तो बता दें कि इस गणतंत्र दिवस पर दिल्ली मेट्रो ने यात्रियों के लिए एक अहम फैसला लिया है।

बता दें कि दिल्ली मेट्रो में 26 जनवरी को सुबह 4.30 बजे से 8 बजे तक यात्रा करना मुफ्त रहेगा हालांकि यह सिर्फ केंद्रीय सचिवालय, उद्योग भवन या मंडी हाउस मेट्रो स्टेशन पर ही काम करेगा। वहीं निकलने की अनुमति केवल 2 बजे तक ही होगी। वहीं जो लोग इसका लाभ उठाना चाहते हैं, उन्हें सरकार द्वारा जारी फोटो पहचान पत्र साथ रखना होगा और टिकट लेने के लिए इसे मेट्रो स्टेशन पर दिखाना भी होगा।