Delhi Metro|| दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन सेवा तकनीकी खराबी के कारण प्रभावित, लोगों को हुई तमाम दिक्कतें

सोमवार का दिन और लोगों के दफ्तरों से वापिस घर आने का समय और गर्मी से भरे दिन में मेट्रो में खराबी आना लोगों के लिए एक बड़ी परेशानी है।

रविवार के आराम के बाद सोमवार को पूरे जोश के साथ कर्मचारी अपने ऑफिश के लिए निकले लेकिन ब्लू लाइन वाले रास्ते के लोगों को तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

ब्लू लाइन में मेट्रो में तकनीकी खराबी के कारण लोगों को यमुना पार्क पर बीच रास्ते में उतार दिया गया। यात्री मेट्रो के इमंरजेंसी दरवाजे से बाहर आए और पटरी के कोने-कोने से वह मेट्रो स्टेशन के पास तक पहुंचे।

वहीं मेट्रो स्टेशन पर खड़े लोग मेट्रो का इंतजार करते रहे और मेट्रो 15-20 मिनट की देरी से चल रही थी। जिससे लोगों को अपने घर जाने में भी तमाम दिक्कतें हुई और मेट्रो के देरी से चलने के कारण मेट्रो में भारी भीड़ दर्ज की गई ।