Delhi Metro की ब्लू लाइन से आवाजाही करने वाले यात्रियों के लिए राहत की खबर…

दिल्ली मेट्रो में सफर करने वालो के लिए राहत की खबर सामने आई है, द्वारका सेक्टर- 21 से नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी और वैशाली को जोड़ने वाली ब्लू लाइन में तकनीकी खराबी को ठीक कर लिया गया है।

बता दें कि 2 घंटे की मशक्कत के बाद ब्लू लाइन पर मेट्रो सेवाएं फिर से सामान्य रुप से बहाल हो गई है। गुरुवार को सुबह दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन(DMRC) ने ट्वीट करके ब्लू लाइन में तकनीकी खराबी होने की जानकारी दी थी। DMRC ने लिखा था कि द्वारका सेक्टर 21 और नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी और वैशाली के बीच सेवा में विलंब है। डीएमआरसी के अनुसार यमुना बैंक और इंद्रप्रस्थ के बीच किसी बाहरी वस्तु के फ्लैश ओवर के कारण ओवरहेड इलेक्ट्रिफिकेशन तार क्षतिग्रस्त हो गया था।
मालूम हो कि बीते चार दिनों में यह दूसरी बार था जब ब्लू लाइन में तकनीकी खराबी आई थी। इस दौरान मेट्रो से ऑफिस और कॉलेज जाने वालों को भारी परेशानी हुई। ब्लू लाइन के स्टेशनों पर भीड़ भी बढ़ गई थी। हालांकि दो घंटे के बाद सब सामान्य होने से यात्रियों ने राहत की सांस ली।