Delhi Metro: अगर आप दिल्ली मेट्रो में करते हैं सफर तो इस स्टेशन पर जानें से बचें…

कोरोना वायरस के मामलों में कमी आने के बाद दिल्ली मेट्रो प्रधिकरण ने लोगों की सुविधा के लिए एक बार फिर दिल्ली मेट्रो में 100 प्रतिशत क्षमता के साथ चल रही है, वहीं दिल्ली मेट्रो में यात्रा कर रहे किसी भी यात्री को सफर के दौरान खड़े होने की अनुमति नहीं है।

वहीं इसी को ध्यान में रखते हुए दिल्ली मेट्रो के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि समयपुर बादली मेट्रो स्टेशन में यात्रियों के प्रवेश को नियंत्रित करने के लिए समयपुर बादली मेट्रो स्टेशन के सभी गेट बंद कर सिर्फ गेट नम्बर 1 को चालू रखा गया है। इससे दिल्ली मेट्रो में प्रवेश कर रहे लोगों की एंट्री को रोकने में आसानी मिलेगी और साथ ही इस से मेट्रो में भीड़ नहीं होगी और दिल्ली मेट्रो में किसी को खड़ा नहीं होना पड़ेगा।

वहीं दिल्ली मेट्रो के इस फैसले से समयपुर बादली मेट्रो स्टेशन के बाहर लोगों की भीड़ भी लग सकती है, और लोगों को आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है, इसीलए अगर आप भी दिल्ली मेट्रो में सफर करते हैं और समयपुर बादली स्टेशन से प्रवेश या बाहर निकलते हैं तो या तो वहां जाने से बचें या फिर अपना समय थोड़ा अधिक लेकर चलें।

बता दें कि दिल्ली मेट्रो में कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण 100 प्रतिशत यात्री के सफर करने पर रोक लगाई गई थी, वहीं कोविड-19 के मामलों में कमी आने के बाद दिल्ली मेट्रो ने इसके फिर से लागू किया है।