Delhi Metro: रविवार को प्रभावित रही दिल्ली की वैशाली और नोएडा इलेक्ट्रोनिक सिटी मेट्रो…

delhi metro blue line

नोएडा और वैशाली सिटी, द्वारका के बीच सफर करने वाले यात्रियों को रविवार को दिक्कतों का सामना करना पड़ा, रविवार सुबह से दोपहर 2 बजे तक नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी और वैशाली सेक्टर 21 द्वारका के बीच सीधी मेट्रो उपलब्ध नहीं रही।

हालांकि इस बात की जानकारी यात्रियों को 30 सितंबर को ही दे दी गई थी, जो कि DMRC के अधिकारिक ट्वीटर हैंडल से दी गई।

दिल्ली मेट्रो के कार्यकारी निदेशक अनुज दयाल ने बताया कि इस दौरान ब्लू लाइन पर दो लूप में परिचालन किया जाएगा। यमुना बैंक से आगे के स्टेशनों तक पहुंचने के लिए दूसरी मेट्रो में सफर करना होगा, इसके लिए यमुना बैंक पर मेट्रो बदलने के बाद आगे का सफर जारी रख सकेंगे।