खबर राजधानी दिल्ली से हैं जहां दिल्ली MCD चुनाव की तारीखों पर मोहर लग गई है, MCD चुनाव में आम आदमी पार्टी की जीत के बाद से पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल और LG वीके सक्सेना के बीच टकरार जारी है।

वहीं आज दिल्ली MCD मेयर के चुनावों की तारीख निश्चित हो गई है, शनिवार सुबह सीएम अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना को पत्र लिख कर 22 फरवरी को चुनाव कराने का प्रस्ताव जारी किया है।

उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने सीएम अरविंद केजरीवाल के प्रस्ताव को मंजूरी दी है जिसके तहत अब दिल्ली में मेयर पद पर चुनाव 22 तारीख को होने है।