दिल्ली मेयर चुनाव: सुप्रीम कोर्ट ने LG ऑफिस और प्रोटेम स्पीकर को नोटिस भेज कर सोमवार तक मांगा जवाब

दिल्ली MCD के निगम पार्षदों का चुनाव हुए दो महीने बीत जाने के बाद भी दिल्ली को अभी तक कोई मेयर नहीं मिल पाया है। गौरतलब हो कि दिल्ली नगर निगम के निगम पार्षदों का चुनाव पिछले साल 4 दिसंबर हो हुआ था जिसका परिणाम 7 दिसंबर को आया था लेकिन चुनाव को हुए 2 महीने बीत जाने के बावजूद दिल्ली में अभी तक कोई मेयर नहीं बन पाया है इसी को लेकर अब सुप्रीम कोर्ट ने LG ऑफिस और प्रोटेम स्पीकर सत्या शर्मा समेत दिल्ली सरकार और दिल्ली नगर निगम के कमिश्नर को भी नोटिस भेज कर सोमवार तक जवाब मांगा है।

जानें क्या है पूरा मामला ?

बता दें कि दिल्ली नगर निगम के निगम पार्षदों के चुनाव के नतीजे आने के बाद मेयर चुनाव टल जाने को लेकर आम आदमी पार्टी से मेयर पद की उम्मीदवार शैली ओबरॉय ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। शैली ओबरॉय की ओर से वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने बुधवार को चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली बेंच के सामने दलील दी की संविधान के मुताबिक मनोनीत पार्षदों को वोट डालने का अधिकार नहीं है लेकिन प्रोटेम स्पीकर उन्हें भी वोट डालने की इजाज़त दे रहे हैं।