Delhi Mask Free: दिल्लीवासियों को मास्क से छुट्टी! नहीं पहनने पर कोई जुर्माना नहीं…

अगर आप दिल्ली में रहते हैं और मास्क लगाने से परेशान आ चुके हैं तो आपके लिए खुशखबरी हैं, अब आप बिना मास्क बाहर घूम सकते हैं।

दिल्ली में अब मास्क नहीं लगाने पर जुर्माना नहीं लगेगा। गुरुवार को कोरोना प्रतिबंधों की समीक्षा को लेकर हुई दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की बैठक में यह फैसला लिया गया। सूत्रों ने यह जानकारी दी।


दिल्ली में कोरोना मामलों में काफी कमी आ गई है। इसके बाद डीडीएमए ने दिल्ली में कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए लागू नियमों की समीक्षा के लिए गुरुवार को बैठक की गई थी।


इससे पहले 26 फरवरी को डीडीएमए की बैठक में निर्णय लिया गया था कि गाड़ी में मास्क न लगाने पर जुर्माना नहीं भुगतना पड़ेगा। सार्वजनिक स्थलों पर बगैर मास्क पकड़े जाने पर जुर्माने की राशि घटा दी गई थी। मास्क से जुड़ा कोविड प्रोटोकॉल तोड़ने पर 2000 रुपये की जगह अब 500 रुपये ही देना पड़ेगा। डीडीएमए के आदेश के कहा गया था कि सार्वजनिक स्थल पर मास्क न पहनने पर लोगों को जुर्माना देना पड़ेगा। जबकि निजी वाहनों में मास्क लगाने की कोई पाबंदी नहीं थी।