Delhi Latest News: दिल्लीवालों के लिए जनवरी से शुरु होगी योगशाला, मिस्ड कॉल देने से स्वस्थ होंगे दिल्लीवासी !

Delhi CM Arvind Kejriwal

दिल्ली सरकार ने दिल्लीवासियों के स्वास्थय के लिए बड़ा कदम उठाया हैं। सरकार ने सोमवार को दिल्ली की योगशाला (Delhi Yogashala) का शुभारंभ किया है। सीएम केजरीवाल ने योग के फायदे बताते हुए कहा कि योग से आत्मा, मन और शरीर स्वस्थ रहता है। इसी के साथ अरविंद केजरीवाल ने कहा योग के शिक्षक हम देंगे, अगर आप 25 लोग इकट्ठा होतें हैं तो आप हमें इस नंबर 9013585858 पर मिस्ड कॉल दीजिए और आप जहां भी योग करना चाहे वहां कर सकते हैं। इसके साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि शिक्षक का कोई खर्चा नहीं होगा। हमारे लगभग 400 शिक्षक तैयार हो चुके हैं। वहीं कार्यक्रम की शुरुआत जनवरी के महीने से होगी ।

मिस्ड कॉल देकर करें कहीं भी योग

इसी के साथ दिल्ली के सीएम ने कहा कि दिल्ली सरकार ने 7 साल में गर्वनेंस के क्षेत्र में नए नए सफल एक्सपेरिमेंट किए । अरविंद केजरीवाल ने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य बिजली के क्षेत्र में नए एक्सपेरिमेंट किए । दिल्ली के लोग तीर्थयात्रा पर जा रहे हैं। हमने दिल्ली में अस्पताल, मोहल्ला क्लीनिक खूब बनाए, छोटी से छोटी बीमारी से लेकर सर्जरी तक मुफ्त होता है । इसके बाद सीएम केजरीवाल ने कहा कि योग भारत की देन है, इससे आत्मा मन शरीर सब स्वस्थ होते हैं। आजकल सड़को पर मन शांत ना होने से लड़ाई हो जाती हैं। ऐसे में योग लोगों की मदद कर सकता है। जब हमने स्कूल में हैपिनेश की क्लासेज शुरु की तो पता नहीं था कि स्कूलो के बच्चों में ऐसा परिवर्तन आएगा। लेकिन मेडिटेशन से स्कूलों के बच्चों का मन शांत होने लगा हैं। योग क्लासेज़ से भी ऐसा ही परिवर्तन आएगा।

सीएम केजरीवाल ने कहा कि योग के शिक्षक हम देंगे, कहीं भी 25 लोग इकट्ठे हो, आसपास के पार्क या कम्युनिटी हॉल में जगह देख ले और हमें मिस्ड कॉल दे, योग के शिक्षक हम देंगे। सीएम केजरीवाल ने कहा कि मोहल्ला क्लीनिक, तीर्थयात्रा और फ्री बिजली को दूसरे राज्य भी अपना रहे हैं, उम्मीद है इसे भी अपनाएंगे।