दिल्ली सरकार का 78 हजार करोड़ का बजट, वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने किया पेश

आज दिल्ली सरकार का बजट पेश हुआ. वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने 78 हजार करोड़ का बजट पेश किया. आप सरकार का ये 9वां बजट था. गृह मंत्रालय ने मंगलवार को दिल्ली सरकार के बजट को मंजूरी दी थी. बजट पेश करते हुए कैलाश गहलोत ने कहा कि 8 साल में हमने दिल्ली का चेहरा बदल दिया इस दौरान 28 फ्लाई ओवर बनाए, बिचौलिया राज खत्म किया, मेट्रो नेटवर्क को दोगुना किया.

बजट के बड़े ऐलान

दिल्ली सरकार MCD को 850 करोड़ रुपये लोन देगी.

पीडब्ल्यूडी सड़क नेटवर्क के 1400 किलोमीटर सड़कों का सौंदर्यीकरण.

3 नए डबल डेकर फ्लाईओवर.

1600 नई इलेक्ट्रिक बसें.

दिल्ली के 57 मौजूदा बस डिपो का विद्युतीकरण.

3 ISBT  वर्ल्ड क्साल बनाए जाएंगें.

तीनों कूड़ो के पहाड़ो को समाप्त किया जाएगा.

मोहल्ला बस योजना की शुरुआत की जाएगी, इसके तहत 9 मीटर लंबी इलेक्ट्रिक बसें चलाई जाएगी.

यमुना साफ करने के लिए सीवेज ट्रीटमेंट प्लांटस की क्षमता बढ़ाई जाएगी, सभी कॉलोनियों को सीवर से जोड़ा जाएगा.

नए फ्लाईओवर के लिए 722 करोड़.

डब्ल डेकर फ्लाईओवर के लिए 321 करोड़.

सड़कों और पुलों के लिए 3126 करोड़.