Weekend Curfew में छूट, डीडीएमए ने श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर श्रद्धालुओं को गुरुद्वारा जाने की दी अनुमति

gurudwara

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच शुक्रवार रात 10 बजे से दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू जारी है। यह कर्फ्यू सोमवार की सुबह पांच बजे तक लागू रहेगा। लेकिन इस बीच दिल्ली सरकार ने 9 जनवरी को श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर वीकेंड कर्फ्यू में छूट देने का ऐलान किया है।

सरकार ने श्रद्धालुओं को प्रकाश पर्व के अवसर पर कोविड दिशानिर्देशों और कोरोना के मानकों के कड़े अनुपालन के साथ गुरुद्वारों में जाने की अनुमति दी है। दरअसल रविवार को सिखों के 10वें गुरु श्री गोबिंद सिंह जी की जयंती है, जिसे ध्यान में रखते हुए श्रद्धालुओं को ये छूट दी गई है।

दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा जारी एक नोटिस में कहा गया है नौ जनवरी को श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर श्रद्धालुओं को दिल्ली के गुरुद्वारों में जाने की अनुमति दी जाएगी, बशर्ते भारत सरकार और दिल्ली सरकार द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों और कोविड संबंधी मानकों का कड़ाई से अनुपालन किया जाए।