दिल्ली को मिली नई मेयर, AAP की शैली ओबेरॉय होंगी महापौर

मेयर चुनाव के अटकलों पर विराम लगते हुए, चौथी बार में आज दिल्ली को अपना नया मेयर मिल गया. आम आदमी पार्टी की  प्रत्याशी शैली ओबरॉय ने मेयर पद का चुनाव जीता. शैली ओबरॉय को 266 में से150 वोट मिले. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की रेखा गुप्ता को मात दी.दिल्ली मेयर चुनाव के लिए कुल 274 वैध वोट हैं। इनमें से 9 कांग्रेस के पार्षद वोटिंग में हिस्सा नहीं ले रहे हैं। कांग्रेस ने मेयर चुनाव का बहिष्कार किया है। इससे पहले मेयर पद के चुनाव में भारी हंगामे की आशंका जताई जा रही थी, इसलिए सदन में सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। सिविक सेंटर में SSB जवानों को तैनात किया गया था। गौरतलब है कि इसके पहले मेयर चुनाव को लेकर तीन बार कोशिश हुई लेकिन हंगामे के कारण तीनों बार मेयर चुनाव को टाल दिया गया. शैली ओबेरॉय दिल्ली की पटेल नगर विधानसभा के बार्ड नंबर 86 से पार्षद है. शैली ओबेरॉय ने पीएचडी तक की पढ़ाई की हैं और पेशे से प्रोफेसर है. शैली ओबेराय पहली बार पार्षद चुनी गई है