Delhi Fire: महीने भर में लगी 3 जगहों से ज्यादा भीषण आग, आज पंजाबी बाग का हॉटल हुआ खाक…

राजधानी दिल्ली में इस महीने में अभी तक कई आगजनी की घटनाएं सामने आ चुकी हैं, वहीं गुरुवार को तीसरा मामला सामने आया है जिसमें राजधानी में सबसे पहले अप्रैल महीने में 6 तारीख को साउथ दिल्ली के महिपालपुर में मौजूद DTC बस में भीषण आग लग गई, वहीं दिल्ली के साउथ कैंपस के राम लाल आनंद कॉलेज के ऑडिटोरियम में भी मंगलवार को भीषण आग लग गई और पूरा ऑडिटोरियम जलकर पूरा राख हो गया था। वहीं गुरुवार को राजधानी के पंजाबी बाग में स्थित एक हॉटल में आग लग गई, वहीं पंजाबी बाग में लगी आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 12 गाड़ियां मौके पर पहुंची और भीषण आग पर काबू पाने में सक्ष्म हुई।

हालांकि तीनों ही मामलों में जान की हानि नहीं हुई है, लेकिन एक और DTC की बस में आग लगने से बस के साथ-साथ 2 दूकानें और साथ में खड़ा रिक्शा पूरा जल गया, और मंगलवार को राम लाल आनंद कॉलेज में लगी आग में कॉलेज का पूरा ऑडिटोरियम जलकर राख हो गया।

गर्मी को बताया जा रहा है बड़ा कारण राजधानी में  लगातार लग रही आग के पीछे दिल्ली में निरंतर बढ़ रहा तापमान कारण बताया जा रहा है।