दिल्ली : छठ पर्व के अवसर पर राजधानी में ड्राई डे घोषित, उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने किया एलान…

खबर दिल्ली से हैं जहां छठ महापर्व शुक्रवार से शुरु हो गया, शुक्रवार को नहाय-खाय हुआ,और शनिवार को खरना पूजना होगा,और रविवार को डूबते सूरज को अर्घ्य दिया जाएगा तो सोमवार को उगते सूरज को अर्घ्य दिया जाएगा ।

वहीं महापर्व छठ के अवसर पर दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने ऐतिहासिक फैसला लेते हुए 30 तारीख को ड्राई डे घोषित किया है। जिसके तहत राजधानी में 30 तारीख को अब शराब की सभी दुकानें बंद रहेंगी।

बता दें कि कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी द्वारा छठ के अवसर पर ड्राई डे घोषित करने की मांग की गई थी, कहा गया था कि शराब पीकर कई लोग पर्व में बाधा डालते हैं जिनसे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।