Delhi Corona Update: दिल्ली में बीते 24 घंटे में सामने आए कोरोना के 490 नए मामले 3 मरीजों की हुई मौत…

Delhi Corona Update :  राजधानी दिल्ली में बीते 24 घंटे में 15495 कोरोना जांच की गई, जिसके बाद राजधानी में कोरोना वायरस के 490 नए मामले सामने आए हैं । वहीं बीते 24 घंटे में 03 मरीजों की मौत कोरोना वायरस के कारण हुई।

दिल्ली में संक्रमण दर भी 3.16 प्रतिशत दर्ज की गई और 481 मरीज कोरोना वायरस से रिकवर भी हुए हैं।

वहीं बुधवार को केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने जानकारी देते हुए कहा कि भारत आजादी के 75 वर्ष मना रहा है। आजादी का अमृत काल के अवसर पर एक निर्णय ये भी लिया गया है कि 15 जुलाई से अगले 75 दिनों तक 18 साल से अधिक आयु के नागरिकों को मुफ्त में बूस्टर डोज दी जाएगी।