Delhi Corona Update: दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 1,313 नए मामले, एक भी मौत नहीं…

corona-update

दिल्ली में बीते 24 घंटे मे 75 हजार 953 लोगों की कोरोना जांच की गई, जिसमें 1 हजार 313 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, वहीं इसके बाद दिल्ली दर संक्रमित 1.73 हो गई। साथ ही 423 मरीजो ने कोरोना से रिकवरी भी की है।  राहत की बात यह रही कि इस दौरान दिल्ली में कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई है।

दिल्ली में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा 263 केस आ चुके हैं, राजधानी दिल्ली  में ‘येलो अलर्ट’ जारी किया गया है, ओमिक्रॉन के खतरे के कारण रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक नाइट कर्फ्यू जारी है। उन सभी व्यक्तियों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी जो छूट प्राप्त श्रेणी में नहीं आते हैं। शराब की दुकानों का समय घटाकर रात 8 बजे तक कर दिया है, सिनेमा हॉल बंद रहेंगे। इसके अलावा रेस्तरां में 50% बैठने की क्षमता के साथ ही चलाने की अनुमति है।

इसी के साथ दिल्ली मेट्रो की “येलो लाइन” और “ब्लू लाइन” को साथ जोड़ने वाला मेट्रो स्टेशन राजीव चौक से रात 9 बजे के बाद लोग बाहर नहीं आ पाएंगे, लेकिन आखिरी मेट्रो तक प्रवेश की अनुमति रहेगी।