Delhi Corona Update: दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 2,668 नए मामले आए सामने,13 लोगों की हुई मौत…

Delhi Corona Update: दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2 हजार 668 नए मामले पाए गए हैं वहीं इसके बाद राजधानी दिल्ली में संक्रमण दर 4.3 प्रतिशत तक पहुंच गई है।

दिल्ली में 24 घंटे में कुल 61 हजार 992 कोरोना जांच की गई, जिसके बाद राजधानी में 2 हजार 668 मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, वहीं इस दौरान 13 लोगों ने कोविड-19 के कारण अपनी जान गंवा दी है।

इसी के साथ राजधानी में संक्रमण दर 4.3 प्रतिशत तक पहुंच गई और 3 हजार 895 लोग कोरोना वायरस से स्वस्थ्य होकर वापिस अपने घर को लौटे हैं।

बता दें दिल्ली में बुधवार को 3 हजार 28 मामले सामने आए थे, और इस दौरान 27 लोगों की कोरोना से मौत दर्ज की गई थी। जिसमें आज गिरावट देखी गई, राजधानी में बुधवार के मुकाबले 360 मामले कम दर्ज किए गए हैं। जिनसे पता चल रहा है कि दिल्ली में एक बार फिर कोरोना के मामले थमते जा रहे हैं।