Delhi Corona Update: दिल्ली में कोरोना के 116 नए मामले, कब लगेगा इस पर “पूर्ण विराम” ?

राजधानी दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे है, बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 116 नए मामले सामने आए हैं, हालांकि इस दौरान 142 लोग कोरोना वायरस से ठीक भी हुए हैं, पर यहां सवाल यह उठ रहा है कि क्या राजधानी में कोरोना के मामलों पर ब्रेक नहीं लगेगी, दिल्ली में लगातार कोरोना के मामले सामने आते ही रहेंगे ? क्योंकि दिल्ली में लोगों द्वारा वैक्सीन को लेकर भी तत्परता दिखाई गई थी और जल्द से जल्द अधिक संख्या में लोगों का वैक्सीनेशन हुआ था लेकिन इन सब के बाद भी कोरोना के मामलों पर “पूर्ण विराम” नहीं लग रहा है।

बता दें कि दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के कारण 3 मरीजों की मौत भी हुई है जो दिल्ली के लिए एक बड़ा खतरा बने हुए हैं, हालांकि राजधानी में पहले के मुताबिक आकंड़ों में बहुत ही ज्यादा कमी दर्ज की जा रही है लेकिन इस पर अभी तक पूरी तरीके से रोक नहीं लगाया जा सका है ।

क्यों जरुरी है Booster Dose ?

डॉक्टरों का कहना है कि कोरोना वैक्‍सीन की पहली डोज के बाद देखा गया कि शरीर में एंटीबॉडीज बनीं लेकिन कई अध्‍ययनों में यह महसूस किया गया कि कोरोना वैक्‍सीन की दूसरी डोज के बाद पर्याप्‍त मात्रा में एंटीबॉडीज बनेंगी जो कोरोना वायरस से लड़ने में सक्षम होंगी। इसीलिए वैक्‍सीन की दो डोज निश्चित की गईं, इस दौरान दोनों डोज के बीच अंतराल को भी कई बार बदला गया और सही अंतराल को चुना गया लेकिन दोनों डोज के बाद देखा गया कि एंटीबॉडीज एक समय के बाद घटने लगीं। ऐसे में तीसरी डोज यानि प्रीकॉशन डोज या बूस्‍टर डोज की जरूरत महसूस की गई।