Delhi Corona Update: दिल्ली में कोरोना का डराने वाली उछाल, 22751 नए मामले, 17 की मौत

दिल्ली में कोरोना के मामलों में जबर्दस्त उछाल देखने को मिली है. रविवार को राजधानी में 22,751 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 17 मरीजों की मौत की खबर है. इसके अलावा दिल्ली में अब संक्रमण दर 23.53% पहुंच गयी है. यह लगातार दूसरा दिन है जब दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 20 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए गए है

इससे पहले शनिवार को दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 20,181 नए मामले दर्ज किए गए थे. इस दौरान 7 मरीजों की मौत हो गई थी. आंकड़ों के अनुसार एक दिन पहले 1,02,965 कोविड जांच की गई थी. इनमें 79,946 आरटी-पीसीआर जबकि बाकी के रैपिड एंटीजेन जांच शामिल है वर्तमान में लगभग 1,586 रोगी अस्पतालों में भर्ती हैं.

इनमें से 375 रोगी ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं. इन 375 रोगियों में से 27 वेंटिलेटर पर हैं. दिल्ली में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 48,178 है.