Delhi Corona: राजधानी में अब भी मिल रहे कोरोना मरीज…

corona virus update

दिल्ली में कोरोना संक्रमण लगातार कम हुआ है। टीकाकरण का दायरा लक्ष्य के काफी करीब पहुंचा है। सरकार ने मास्क पर जुर्माना हटाने का भी फैसला लिया है। राहतभरी इन स्थितियों के बाद भी डॉक्टरों का मानना है कि दिल्ली के लिए अभी भी चुनौती कम नहीं हुई है। राजधानी में अब ओमिक्रॉन वेरिएंट ही सबसे अधिक देखने को मिल रहा है। ऐसे में दूसरे देशों की तरह दिल्ली में भी ओमिक्रॉन के नए म्यूटेशन मिलने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता।

नई दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के डॉ. संजय राय का कहना है कि कोरोना महामारी खत्म नहीं हुई है। वायरस ने भी अपने स्वरुप यानी म्यूटेशन प्रक्रिया को छोड़ा नहीं है। हाल ही में ओमिक्रॉन के बी.1 और बी.2 म्यूटेशन भी सामने आए हैं। यूके, अमेरिका और चीन के कुछ हिस्सों में यही म्यूटेशन जन स्वास्थ्य के लिहाज से चुनौती बने हुए हैं। दिल्ली की बात करें तो यहां भी ओमिक्रॉन लगभग सभी दूसरे वेरिएंट का स्थान ले चुका है। डेल्टा और डेल्टा से जुड़े दूसरे वेरिएंट से जुड़े एक या दो ही मामले सामने आ रहे होंगे लेकिन ओमिक्रॉन ज्यादा बढ़ा है। इसलिए दिल्ली के लिए चुनौती कम नहीं हुई है।