Delhi CM Kejriwal ने की पंजाब सरकार की सराहना, बोले- लोगों ने चुनी ईमानदार सरकार

Delhi CM Kejriwal ने की पंजाब सरकार की सराहना, बोले- लोगों ने चुनी ईमानदार सरकार

Delhi CM Kejriwal : हर क्षेत्र में पंजाब के नंबर एक बनाने के लिए मान सरकार लगातार काम कर रही है. इसका ही नतीजा है कि अब दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी अब पंजाब सरकार ही सरहाना की है. मान सरकार नशा मुक्त पंजाब से लेकर राज्य में खेलों को बढ़ावा देने की दिशा में लगातार ठोस कदम उठा रही है. राज्य से ड्रग्स का खात्मा करके नशामुक्त बनाने के लिए युद्धस्तर पर काम हो रहा है.

पंजाब के लोगों ने चुनी ईमानदार सरकार

इसको लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने मान सरकार की पीठ थपथपाई है, उन्होंने अपने ट्विटर हैंडर पर पोस्ट कर कहा है कि पंजाब में लोगों ने ईमानदार सरकार को चुना.

इसका कमाल देखिए पंजाब में अब बिजली फ्री है, कोई पॉवर कट नहीं, बिजली 24 घंटे आती है और बिजली कंपनी को इस साल भारी मुनाफ़ा हुआ है जबकि पिछले साल तक घाटा होता था क्यों? कैसे? क्योंकि अब पंजाब सरकार का एक एक पैसा जनता पर खर्च होता है जो पहले नेताओं की जेब में जाता था.

PSPCL ने 564.76 करोड़ का कमाया मुनाफा

आपको बता दें कि पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (पीएसपीसीएल) ने अक्टूबर में समाप्त होने वाले साल के पीक सीजन के दौरान 564.76 करोड़ का मुनाफा कमाया है. जबकि पिछले साल इसी समय 1,880.25 करोड़ का घाटा हुआ था.

इस साल ओपन एक्सचेंज से बिजली खरीद में 48 फीसदी की कमी आई है. वहीं 2022 में 4,773 मिलियन यूनिट से, बिजली खरीद (अल्पावधि और विनिमय खरीद) 2023 में घटकर 2,480 मिलियन यूनिट हो गई.

4 गुना ज्यादा बिजली बेची गई

इसके अलावा पीएसपीसीएल के अधिकारियों की तरफ से कहा गया है कि बिजली निगम ने 2022 में ₹293 करोड़ के मुकाबले इस साल ₹924 करोड़ की बिजली बेची है. अप्रैल से लेकर अक्टूबर तक 17.69 प्रति यूनिट के औसत से 1,202 मिलियन यूनिट बिजली बेची गई जिससे 954 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ. पिछले साल की तुलना में 4 गुना ज्यादा बिजली बेची गई है.