Delhi: सत्य निकेतन में गिरी बिल्डिंग, लोगों के फंसे होने की आशंका, CM अरविंद केजरीवाल ने जताया दुख…

राजधानी दिल्ली में साउथ कैंपस के पास स्थित सत्य निकेतन में दर्दनाक हादसा हो गया, खबर सामने आयी कि सत्य निकेतन में एक बिल्डिंग के मकान का हिस्सा गिर गया। वहीं मकान के नीचे कई लोगों के दबे होने की आशंका हैं।

वहीं सत्य निकेतन में बिल्डिंग के नीचे कई मजदूरों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है, बताया जा रहा है कि बिल्डिंग की मरम्मत का काम जारी था, मजदूर बिल्डिंग की मरम्मत कर रहे थे कि अचानक बिल्डिंग पूरी तरह धाराशही हो गई । जिसके बाद सत्य निकेतन में मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया और मौके पर दमकल विभाग की 6 गाडियां मौके पर पहुंची। अभी तक की मिली जानकारी के मुताबिक बिल्डिंग के नीचे दबे लोगों में से 2 लोगों का रेस्क्यू कर लिया गया है और साथ ही कई लोगों के दबे होने की आशंका है।

वहीं मामले पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर दुख जताया, लिखा – “ये हादसा बेहद दुखद है। ज़िला प्रशासन राहत और बचाव के काम में जुटा है। मैं ख़ुद घटना से सम्बंधित हर जानकारी ले रहा हूं”

आपको बता दें कि सत्य निकेतन दिल्ली विश्वविद्यालय के साउथ कैंपस से सटा इलाका है, जहां विश्वविद्यालय के कई सारे बच्चे पीजी लेकर रहते हैं, और यह इलाका काफी ज्यादा रिहायशी इलाके में आता है।