Delhi के CM अरविंद केजरीवाल ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, Lockdown लगाने पर दिया बयान…

Delhi Cm Arvind Kejriwal

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद रविवार को स्व्स्थ्य हो गए तो वहीं स्वस्थ्य होने के बाद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कहा कि सभी लोगों का शुक्रिया, केजरीवाल ने कहा कि मुझे 2 दिन बुखार रहा लेकिन उसके बाद में ठीक था पूरी तरह। अब मैं वापिस आपकी सेवा में हाजिर हूं।

दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में कोरोना के मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं, यह एक चिंता का विषय तो है लेकिन घबराने की बात नहीं है। केजरीवाल ने कहा कि पिछली लहर के मुकाबले इस बार की कोविड लहर में मृत्यु कम हो रही है और लोगों को अस्पताल जाने की जरुरत भी कम पड़ रही है।

“केंद्र सरकार से हमें पूरा सहयोग मिल रहा है”

लॉकडाउन लगाने पर सीएम केजरीवाल ने कहा कि अभी हमारी दिल्ली मे लॉकडाउन लगाने की कोई मंशा नहीं है। कल DDMA की दोबारा मीटिंग है, उस मीटिंग में हम विशेषज्ञों के साथ फिर से स्थिति का जायजा लेंगे कि क्या-क्या करने की जरुरत है। केंद्र से भी हमें पूरा सहयोग मिल रहा है।

मास्क पहनेंगे तो नहीं लगेगा Lockdown

सीएम केजरीवाल ने कहा कि कई लोग सवाल कर रहे हैं कि कि दिल्ली में लॉकडाउन लगेगा। मैं कहना चाहता हूं कि अगर आप लोग मास्क पहनेंगे तो लॉकडाउन नहीं लगेगा, जब भी आप घर से बाहर निकले तो मास्क लगाकर जरुर निकले। जरुरी न हो तो घर से ना निकलें। केजरीवाल ने कहा कि हम लॉकडाउन नहीं लगाना चाहते, हमारी ऐसी कोई मंशा नहीं है। सीएम केजरीवाल ने कहा कि कोशिश है कि हम दिल्ली में कम से कम प्रतिबंध लगाए।