Delhi : इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर फ्लाइट में बम होने की अफवाह, 2 घंटे देरी से चले विमान

खबर दिल्ली से है जहां इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर शुक्रवार को मलेशिया जाने वाली फ्लाइट में बम होने की अफवाह के चलते उड़ान दो घंटे से अधिक देर तक प्रभावित रही, वहीं मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि विमान में सवार दो यात्रियों के बीच हुए झगड़े के बीच बैग में बम बताए जाने के बाद बजे अलार्म की वजह से फ्लाइट लेट हो गई।

वहीं अधिकारियों के अनुसार, मलेशिया एयरलाइंस के विमान एमएच173 से दोपहर करीब एक बजे बम होने की खबर मिली, जिसको लेकर सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क किया गया और उन्होनें पूरी तरह से विमान की जांच की। ऐसे में करीब दो घंटे 40 मिनट की देरी के बाद आखिरकार विमान ने कुआलालंपुर के लिए उड़ान भरी। वहीं घटना में शामिल चार यात्रियों को स्थानीय पुलिस को सौंप दिया गया है।