रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शहीदों के लिए ‘मां भारती के सपूत’ वेबसाइट की लॉन्च

rajnath singh

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लड़ाई और विभिन्न अभियानों में शहीद होने वाले सैनिकों के परिजनों के कल्याण के लिए राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर आयोजित कार्यक्रम में एक वेबसाइट ‘मां भारती के सपूत’ की शुक्रवार को शुरूआत की।

इस मौके पर राजनाथ सिंह ने कहा कि सैनिकों के त्याग और बलिदान की वजह से देश महफूज है। इस स्वतंत्रता और सुरक्षा की कीमत हमारी सेनाओं के जवान चुका रहे हैं। स्वतंत्रता सेनानियों की विरासत को संभालने में हमारी सशस्त्र सेना सबसे आगे है।

उन्होंने कहा कि इन सैनिकों के आश्रितों की सुरक्षा और कल्याण की जिम्मेदारी सरकार की है और इस कार्यक्रम में जो पोर्टल के माध्यम से पहल की गई है वह उसी कड़ी का हिस्सा है।

उन्होंने कहा, “यह निधि हमारी तीनों सेनाओं के लिए महत्त्वपूर्ण है, जिसमें एक समर्पित पोर्टल के माध्यम से कोई भी, हमारी सेनाओं के परिजनों को यथासंभव सहयोग कर सकता है। अपने राष्ट्र की सुरक्षा के प्रति, अपने उत्तरदायित्व को निभाने के लिए हमें ‘बड़े’, और ‘खुले’ मन से आगे आना चाहिए। यह हमारा ‘नैतिक’ और ‘राष्ट्रीय’ दायित्व है।”

राजनाथ सिंह ने कहा कि यह हमारा दायित्व है और इसलिए हमें यह नहीं सोचना नहीं चाहिए कि हम कोई एहसान कर रहे हैं क्योंकि इस तरह से हम अपने देश की विकास यात्रा में योगदान दे रहे हैं।

उन्होंने कहा, “जब हम अपने सैनिकों, या उनके परिजनों के लिए कुछ कर रहे होते हैं, तो हमें कहीं यह न लगे कि हम चेरिटी कर रहे हैं, या कोई एहसान कर रहे हैं। उन्होंने हमारे राष्ट्र के लिए जो कुछ किया उसकी कीमत तो कभी नहीं चुकाई जा सकती है। एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते, हमारा यह नैतिक कर्तव्य बनता है कि हम उनके लिए कुछ करें, जिन्होंने हमारे लिए इतना कुछ किया। एक कृतज्ञता के भाव से, एक समर्पण के भाव से, एक अपनत्व के भाव से हमारे सैनिकों, और उनके परिजनों के लिए यथासंभव कुछ न कुछ करने का प्रयास करना चाहिए।”