सिरसा में गहराया बाढ़ का संकट, सीमावर्ती गांवों में भरा पानी

सिरसा में बाढ़ की वजह से हालात और भी ज्यादा गंभीर होते जा रहे हैं. बाढ़ का पानी अब सिरसा के सीमावर्ती गांवों में भरने लगा है. यहां बाढ़ के पानी रोकने के लिए प्रशासन की ओर से कई कोशिशें की जा रही है, बावजूद इसके बाढ़ का पानी लगातार खेतों ओर घरों में भर रहा है.

ग्रामीणों का कहना है कि अगर बाढ़ के रोकथाम का काम पहले से किया जाता तो आज इस तरह के हालात पैदा न होते. बाढ़ के हालात को देखते हुए प्रशासन की ओर से जगह-जगह पर टीमें तैनात कर दी गई है.

बता दें कि लगातार हो रही बारिश के बाद घग्गर नदी अपने उफान पर हैं. कई जगहों पर घग्गर नदी का तटबंध टूटने की वजह से पंजाब और हरियाणा के कई जिलों में बाढ़ की स्थिति गंभीर बनी हुई है.