Punjab: 2 किसानों की बेटियों ने बढ़ाया प्रदेश का मान, वायुसेना में बनी फ्लाइंग ऑफिसर

भारतीय वायुसेना में फ्लाइंग ऑफिसर के रूप में शामिल हुई पंजाब के दो बेटियों ने इतिहास रच दिया। अधिकारिक बयान द्वारा मिली जानकारी के अनुसार मोहाली स्थित AFPI की पूर्व छात्रा प्रभसिमरन कौर और इवराज कौर को हैदराबाद और डुंडीगल की वायुसेना अकादमी में फ्लाइंग ऑफिसर के रूप में शामिल किया गया है।

बता दें कि, दोनों ही बेटियों के पिता किसान है।  इवराज पंजाब के रूपनगर जिले के रहने वाली है जबकि प्रभसिमरन गुरदासपुर जिले की रहने वाली है। वहीं, कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने प्रदेश की दोनों बेटियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि, इन दोनों बेटियों की सफलता छोटे कस्बों और गांव के बच्चों को देश सेवा में अवसर तलाशने के लिए प्रोत्साहन करेगा।