CWG 2022: पीवी सिंधु ने जीता गोल्ड मेडल, फाइनल में मिशेल ली को हराया

राष्ट्रमंडल खेलों के आखिरी दिन पीवी सिंधु ने महिला एकल के फाइनल मुकाबले में कनाडा की मिशेल ली को हराकर गोल्ड मेडल जीता। यह कॉमनवेल्थ गेम्स में पीवी सिंधु का पहला गोल्ड मेडल है।

2014 में पीवी सिंधु कॉमनवेल्थ गेम्स में ब्रॉन्ज मेडल जीतने में कामयाब रही थीं। 2018 में पीवी सिंधु को कॉमनवेल्थ गेम्स में सिल्वर मेडल मिला था। लेकिन इस बार पीवी सिंधु ने गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया।

पीवी सिंधु ने मिशेल ली को सीधे गेम में 21-15, 21-13 से हराया हैं। सिंधु के अलावा लक्ष्य सेन और सात्विक और चिराग की जोड़ी भी फाइनल मैच खेलने उतरेगी।

इन के अलावा शाम को 5 बजे भारतीय हॉकी टीम गोल्ड मेडल मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैदान पर उतरेगी।