दिल्ली एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने एक साल में पकड़ा 374.53 किलो सोना, कीमत 200 करोड़ के पार

दिल्ली एयरपोर्ट साल 2022-23 में कस्टम विभाग ने 374.53 किलो सोना जब्त किया है, जिसकी कीमत 200 करोड़ रुपये के पार है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में पूछे एक  सवाल के जवाब में ये जानकारी दी.

वहीं साल 2021-22 की बात करें तो उस साल कस्टम विभाग ने 119.72 किलो सोना जब्त किया और साल 2019-20 में 494 किलो सोना जब्त किया था. ये आकंड़े सिर्फ दिल्ली एयरपोर्ट के है अगर देश के अलग अलग एयरपोर्ट और बंदरगाह को शामिल करें तो इसकी मात्रा और बढ़ जाएगी.

भारत सरकार इस तरह के गतिविधियों में शामिल लोगों को पकड़ने की कोशिश लगातार कर रही है लेकिन वो कहते है न कि एक चोर के पास 100 पुलिस वालों से ज्यादा दिमाग काम करता है. ये हमेसा नई नई तरकीब निकालते रहते हैं कभी चप्पल, बैग, जूता, शरिर और बाल में वीग लगाकर भी हमेसा लाते रहते हैं.

इन स्मलगर का सबसे पसंदीदा जगह दुबई है जहां से ये सोना लाते है उसके पीछे का कारण है इंपोर्ट ड्यूटी. दुबई में इंपोर्ट ड्यूटी नही लगता है इस लिए दुनिया का सोना वहां आता है और लोग उसे खरीदकर इलीगल तरिके से अलग अलग देशों में लाने की कोशिश करते है.