नूंह में आज से कर्फ्यू में 11 घंटे की ढील, 13 अगस्त तक इंटनरेट पर रोक

हिंसा के बाद नूंह में हालात अब धीरे-धीरे सुधर रहे हैं. हालात सामान्य होने के बाद आज से यहां कर्फ्यू में सुबह सात से शाम छह बजे तक ढील दी गई हैं. हालांकि फिलहाल यहां मोबाइल इंटरनेट और एसएमएस सेवा पर 13 अगस्त तक पाबंदी जारी रहेगी.

नूंह हिंसा के बाद हुए बावाल को लेकर हरियाणा से कुल 393 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और एसएमएस सेवा पर तेरह अगस्त तक पाबंदी जारी रहेगी. नूंह हिंसा के बाद हुए बावाल को लेकर हरियाणा से कुल 393 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही 118 अठारह अन्य को हिरासत में लिया गया है.

उधर नूंह के पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र बिजारणिया ने बताया कि हिंसा मामले में नूंह में 59 FIR दर्ज कर 218 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. लेकिन हालात सामान्य होने के बाद शुक्रवार को नूंह में स्कूलों को खोला गया है.