CRPF ने जल-थल में चलने वाली बुलेटप्रूफ गाड़ियां की शामिल

कश्मीर घाटी में सीआरपीएफ की फ्लीट में शनिवार को ‘व्हील्ड आर्मर्ड एम्फीबियस प्लेटफॉर्म’ या डब्ल्यूएचएपी वाहन शामिल हो गया। इसे जमीन और पानी दोनों जगह ऑपरेशन्स के लिए डिजाइन किया गया है। इससे सीआरपीएफ की क्षमता में इजाफा हुआ है।


बता दें कि पानी में इस गाड़ी की रफ्तार आठ से 10 किलोमीटर प्रति घंटा है, जबकि सड़क पर ये 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है। वाहन पूरी तरह बुलेटप्रूफ है। इसपर बारूदी सुरंगों का भी असर नहीं पड़ता। गाड़ी में ड्राइवर के साथ 10 जवान सफर कर सकते हैं। सीआरपीएफ को इस गाड़ी से सामरिक फायदे की उम्मीद है।


वाहन को टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड के सहयोग से रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन के तहत वाहन अनुसंधान और विकास प्रतिष्ठान ने विकसित किया है। गाड़ी का वजन लगभग 24 टन है। इसकी लंबाई करीब आठ मीटर और चौड़ाई तीन मीटर है।