Instagram-Facebook पर बंद होने जा रहा ये फीचर, तीन साल पहले हुआ था लॉन्च

Instagram-Facebook पर बंद होने जा रहा ये फीचर, तीन साल पहले हुआ था लॉन्च

Instagram-Facebook : आज हर कोई सोशल मीडिया प्लेटफार्म चलता है. वहीं, यदि आप भी फेसबुक और इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करते हैं, तो यह खबर आपके लिए है. फेसबुक और इंस्टाग्राम जल्द ही अपने एक खास फीचर को बंद करने जा रहा है. इस फीचर की मदद से आप दोनों प्लेटफॉर्म्स के यूजर्स से एक जगह पर चैट कर सकते थे. लेकिन अब आपको क्रॉस-प्लेटफॉर्म चैटिंग की सुविधा नहीं मिलेगी.

तीन साल पहले आया था ये फीचर

बता दें कि तीन साल पहले कंपनी ने इस फीचर को लॉन्च किया था. कंपनी ने अब इस फीचर को बंद करने का फैसला किया है. इसका मतलब है कि आप फेसबुक पर आने वाले मैसेज का जवाब फेसबुक मैसेंजर के जरिए ही दे पाएंगे.

ऐसा ही इंस्टाग्राम के लिए भी है. यहां भी आपको इंस्टाग्राम पर आने वाले DM का जवाब इसी प्लेटफॉर्म देना होगा. हालांकि, इस फीचर को बंद करने की वजह कंपनी ने नहीं बताई है.

साल के अंत तक बंद हो जाएगा फीचर

जानकारी के अनुसार यह फीचर इस साल के अंत तक बंद हो सकता है. मेटा ने ये फैसला ऐसे वक्त पर लिया है, जब मैसेंजर पर एंड टू एंड एन्क्रिप्शन फीचर जोड़ा जाना है. कयास है कि इस साल के अंत तक फेसबुक मैसेंजर पर ये फीचर आ सकता है.