क्रिकेट: भारतीय टीम क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में नंबर 1, आर. आश्विन ने भी रैंकिंग में लगाई छलांग

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के 3 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 1 पारी और 132 रनों से हरा दिया था जिसके बाद ICC द्वारा जारी नई टेस्ट रैंकिंग में भारत पहले पायदान पर पहुंच गया तो वहीं ऑस्ट्रेलिया दूसरे स्थान पर खिसक गया।

टीम इंडिया तीनों फॉर्मेट (Test, OneDay और T20) में नंबर 1

ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद ICC द्वारा जारी ताजा रैंकिंग के अनुसार भारतीय टीम क्रिकेट के तीनों प्रारूप (Test, OneDay और T20) में नंबर 1 पर काबिज हो गई है। इसी के साथ भारत के स्टार स्पिनर आर आश्विन ने भी रैंकिंग में छलांग लगाई है। रविचंद्रन आश्विन ने रैंकिंग में चौथे स्थान से दूसरे पायदान पर पहुंच गए।